Big Action Of Mining Department : अवैध परिवहन करते 12 वाहन पकड़ाए

893

Big Action Of Mining Department : अवैध परिवहन करते 12 वाहन पकड़ाए

Ratlam : DM नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिला खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान संचालित किया जा रहा हैं,अभियान के अंतर्गत विभाग द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन करते हुए 12 वाहनों को जब्त किया गया।

Also Read: Weather Alert: मौसम में जारी है उतार-चढ़ाव, MP के 22 जिलों में हो सकती है बारिश

IMG 20230524 WA0018

मामले में जानकारी देते हुए जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल ने बताया कि जारी सप्ताह में विभाग द्वारा सख्ती से कार्रवाई करते हुए खनिजों के अवैध परिवहन में संलग्न 12 वाहनों को जप्त करके पुलिस थानों एवं चौकियों की अभिरक्षा में रखवाया गया हैं। इनमें अवैध रेत परिवहन में संलग्न तीन तथा गिट्टी एवं गिट्टी चोरी के अवैध परिवहन में संलग्न 9 वाहन सम्मिलित हैं, इनमें ट्रैक्टर तथा डंपर सम्मिलित हैं।

Also Read: Tragic Road Accident: CM चौहान के कार्यक्रम में जा रही बस का एक्सीडेंट, 3 की मौत, कई घायल

सुश्री पटेल ने बताया कि खनिज विभाग ने थाना शिवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत दो वाहन धामनोद तथा धामड़ी में एक एक वाहन नामली बड़ावदा में 1-1 जावरा में 3 तथा सुखेड़ा में 2 वाहन जप्त किए हैं. जप्त वाहनों को सैलाना सुखेड़ा नामली बड़ावदा जावरा पुलिस थानों अथवा चौकियों की अभिरक्षा में रखवाया गया हैं।