Big Action of Police: 2 आरोपियों से 4.40 लाख रुपए के 25 अवैध देसी कट्टे और पिस्टल के साथ हथियार बनाने की सामग्री जप्त
आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन:खरगोन जिले की भीकनगांव थाना और अहिरखेड़ा पुलिस चौकी द्वारा एक बार फिर से बड़ी संयुक्त कारवाई करते हुए 2 आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियारों की खेप पकड़ी है।
इस दौरान पुलिस द्वारा भीकनगांव थाना क्षेत्र के बमनाला में घेराबंदी करते हुए करीब 4 लाख 40 हजार रुपए कीमत के 25 अवैध देसी कट्टे और पिस्टल के साथ हथियार बनाने की सामग्री जप्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा हथियारों की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे आरोपी दिलीप निवासी अंजनगाव और आरोपी तक़दीर सिकलीगर निवासी सिगनुर शामिल है।
आरोपी तकदीर द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण किया गया था। जिसके बाद आरोपी दिलीप इन अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने पहुंचा था।
एसपी धर्मराज मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ यह लगातार पांचवीं बड़ी कारवाई है। आरोपी तकदीर इसके पूर्व भी पंजाब में अवैध हथियार बेचते हुए गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस इन दोनो आरोपियों का ट्रैक रिकार्ड खंगाल रही है ताकि अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में शामिल और भी लोगो की जानकारी मिल सके।