प्रशासन की बड़ी कार्यवाही:अवैध ढाबा और पोल्ट्री फॉर्म पर चला बुलडोजर,दुर्लभ सांप रेडसैंटबोआ जब्त किया

अवैध ढाबा और पोल्ट्री फॉर्म पर चला बुलडोजर,दुर्लभ सांप रेडसैंटबोआ जब्त किया 

1013

प्रशासन की बड़ी कार्यवाही:अवैध ढाबा और पोल्ट्री फॉर्म पर चला बुलडोजर,दुर्लभ सांप रेडसैंटबोआ जब्त किया

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट* 

अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों पर कड़ी कार्यवाहीं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हैं।अपराधियों के ठिकानों पर कार्यवाही को लेकर जिले के चुस्त अधिकारी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी अपने दल बल के साथ गुण्डों और अवैध कार्य करने वालों पर मौके पर खड़े होकर कार्यवाही करवाते हैं।ऐसे में अवैध कार्य करने वालों की सांसे उखड़ रही हैं।

बिते कल ही जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पिपलोदा तहसील के ग्राम हसन पालिया फोरलेन पर बगैर अनुमति से निर्मित अवैध ढाबे तथा पोल्ट्री फॉर्म को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन ने इसके साथ ही सोहनगढ़ फोरलेन पर एक ढाबे पर कार्यवाही करते हुए दुर्लभ प्रजाति का एक सांप जप्त किया गया।पुलिस ने मौके से अवैध रुप से स्टाक की गई रेत और घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।बता दें कि इस मौके पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी,पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी मौजूद रहे।

IMG 20221011 WA0077

प्रशासन की कार्रवाई में 10 लाख रुपए कै अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।इस दौरान राजस्व विभाग,पुलिस,वन विभाग तथा खनिज विभाग का अमला भी उपस्थित था।इस दौरान सोहनगढ़ फोरलेन पर स्थापित ढाबे पर वन विभाग द्वारा दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप रेडसैंटबोआ बरामद किया गया।यहां खनिज विभाग द्वारा अवैध रूप से भंडारित 90 घन मीटर रेत जप्त की गई।खाद्य विभाग द्वारा दो घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए।

हसन पालिया फोरलेन पर शोएब खान का बगैर अनुमति निर्मित ढाबा तथा पोल्ट्री फॉर्म तोड़ा गया जिनका अनुमानित निर्माण मूल्य 10 लाख रुपए हैं।यहां दो मोटर साइकिल एवं बिना नंबर का पिकअप वाहन तथा एक बंदर बरामद किया गया।