

Big Action: पुलिस ने 42 लाख रुपए के अफीम की खेती के पेड़ पकड़े
छतरपुर: छतरपुर में इन दिनों नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। छतरपुर एसपी अगम जैन के निर्देश पर बछौंन चौकी प्रभारी सुरेंद्र मरकाम ने अफीम की खेती पर छापामार कार्यवाही की,जिसमें 2800 पेड़ अफीम के जप्त किए हैं। जप्तशुदा अफीम के पेड़ की कीमत लगभग 42 लाख रुपए बताई जा रही है। इन पेड़ों को जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।
पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लोक गीतों में होली: फागुन के दिन चार रे रसिया—-