

Big Administrative Action: RAS Officer Dismissed: 5 जून 2022 से अनुपस्थित,मना रहा था छुट्टी
Big Administrative Action: RAS Officer Dismissed:: 5 जून 2022 से कार्य से अनुपस्थित रह छुट्टी मना रहा था।
राजस्थान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. भजनलाल सरकार ने RAS अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है.
बताया जा रहा है कि सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी अकील अहमद खान को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है. खबरों के मुताबकि RAS अधिकारी अकील अहमद ने बिना अवकाश स्वीकृत कराए करीब डेढ़ साल से छुट्टी पर था, इस वजह से उसे बर्खास्त कर दिया गया है.
करीब 3 साल से यह अधिकारी गैर हाजिर था और वह जब अवकाश पर गया तो इसके लिए उसने स्वीकृति भी नहीं ली. ऐसे में सरकार ने उसे बर्खास्त करने का आदेश दिया है.
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अकील अहमद पांच जून 2022 से अनुपस्थित थे, जिसके बाद सरकार ने उनकी सेवा समाप्त कर दी.
आदेश में बताया गया, “उपर्युक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि खान राज्य सेवा में रहने के इच्छुक नहीं है और लगातार अनुपस्थित रहे हैं. अतः RAS अधिकारी अकील अहमद खान को राजस्थान सेवा नियम, 1951 के नियम 86 (4) एवं वित्त विभाग की अधिसूचना के प्रावधान अनुसार अवकाश समाप्ति के बाद भी अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें बर्खास्त किया जाता है.”