Big Administrative Reshuffle in Rajasthan: 3 IAS, 2 IPS ,300 RAS और 80 से अधिक RPS अधिकारियों के तबादले

703
IAS-IPS

Big Administrative Reshuffle in Rajasthan: 3 IAS, 2 IPS ,300 RAS और 80 से अधिक RPS अधिकारियों के तबादले

राजस्थान से ब्यूरो प्रमुख गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावी वर्ष में राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव के सिलसिले को जारी रखे हुए है। सोमवार देर रात उन्होंने तीन आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है।इसके अलावा तीन सौ से अधिक आर ए एस और अस्सी से अधिक आर पी एस के तबादले भी किए गए हैं।

जयपुर में पुलिस कमिश्नर को बदला
जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर बीजू जॉर्ज जोसेफ को लगा दिया है। इस पद पर लंबे समय से कार्य कर रहे आनंद कुमार श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था पद पर लगाया है।
तीन आईएएस अधिकारियों के तबादलों में आईएएस अधिकारी उर्मिला राजोरिया को बीकानेर का संभागीय आयुक्त, भानु प्रकाश अटरू को गृह विभाग का सचिव,  वी श्रवण कुमार को आयुक्त विभागीय जांच के पद पर पदस्थ किया गया है।  राजफेड के एमडी का अतिरिक्त चार्ज सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू को दिया है।

राजस्थान में चुनावी वर्ष में इससे पहले भी ब्यूरोक्रेसी में भारी फेरबदल कर कई आई ए एस, आई पी एस और राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं के कई अधिकारियों को बदला गया हैं। बताते है इसमें स्थानीय विधायकों की मंशा को तवज्जों दी गई हैं।