LPG Price: 100 तक रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1680 रुपये

733

LPG Price: 100 तक रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर

सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 1 अगस्त से एलपीजी की कीमतों में बदलाव का ऐलान कर दिया है। इस बार कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial cylinders) के दाम में 100 रुपये की बड़ी कटौती की गई है।

अब देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1680 रुपये है। इससे पहले 4 जुलाई 2023 को इस तरह के सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी।

दूसरे शहरों का क्या है हाल: कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1802.50 रुपये हैं। वहीं, मुंबई में यह 1640.50 रुपये पर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1852.50 रुपये है। आपको बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर 19 किलोग्राम के होते हैं।

 घरेलू सिलेंडर में बदलाव नहीं: वहीं, घरेलू यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में यह सिलेंडर 1103 रुपये पर बिक रहा है। इस सिलेंडर के दाम में आखिरी बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था। इसके पहले जुलाई 2022 में कीमतों में बदलाव देखा गया था। तब देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1053 रुपये थे, जो अब 1103 रुपये है।

कहां चेक करें रेट: अगर आप एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव को खुद से चेक करना चाहते हैं तो https://iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर विजिट करें। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर एलपीजी के दाम में किसी तरह के बदलाव को देख सकते हैं।