मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, मिंटो हाल का बदला नाम

849

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बड़ा ऐलान करते हुए भोपाल के प्रसिद्ध मिंटो हाल का नाम बदल दिया है।

बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने घोषणा की कि मिंटो हाल का नाम कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर होगा। कुशाभाऊ ठाकरे भारतीय जनता पार्टी के अखिल भारतीय अध्यक्ष रहे हैं और मध्य प्रदेश में धार के है। वे भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक होकर उनकी गिनती तपोनिष्ट नेता के रूप में होती है।

इसी बीच अलग-अलग नेता मिंटो हाल का नाम बदलने के लिए अलग-अलग सुझाव दे रहे थे। उन सब सुझावों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री ने आज भाजपा कार्यसमिति की बैठक में ही यह ऐलान किया।