Bomb Blast in Moscow : मॉस्को में बड़ा बम धमाका, रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की मौत

214

Bomb blast in Moscow: में बड़ा बम धमाका, रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की मौत

मॉस्को। रूस की राजधानी मॉस्को में एक भीषण बम धमाका हुआ। इस बम धमाके में रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की मौत हो गई। इगोर किरिलोव राष्ट्रपति पुतिन के बेहत करीबी माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि इगोर किरिलोव सुबह के समय रेसिडेंस ब्लॉक से निकल रहे थे, तभी एक स्कूटर में छिपाए गए बम में ब्लासट हो गया जिससे उनकी मौत हो गई, इसके साथ ही उनके असिस्टेंट की भी इस धमाके में मौत हो गई।

Moscow explosion 300x200 1

यह बम धमाका राष्ट्रपति भवन से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। बताया जा रहा है कि इस धमाके के लिए 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था। किरिलोव की मौत को रूस के लिए एक बड़े नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह एक हत्या थी। वहीं, यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने दावा किया है कि उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।

कहा जा रहा है कि धमाके के लिए 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम लगाकर गोर किरिलोव को मारा गया है। ब्लास्ट इतना जबरदस्थ था कि मास्को का आसमान धुंआ-धुंआ हो गय़ा। इस संबंध में आपराधिक हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

जनरल किरिलोव अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे उसी वक्त नजदीक में ही पार्क स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। इसमें किरिलोव के साथ-साथ उनका अस्टिटेंट भी मारा गया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यूक्रेन के अधिकारियों के हवाले बताया है कि किरिलोव की हत्या यूक्रेन ने कराई है। वहीं यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक किरिलोव की हत्या यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस (SBU) ने कराई है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत का मलबा पड़ा हुआ है और खून से सने हुए दो शव मलबे के बीच पड़े हुए हैं। धमाका इतना तेज था कि इससे इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। किरिलोव की मौत के बाद रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि बेहद सोच-समझकर प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन उनकी हत्या का बदला लिया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है।

 

धमाका इतना तेज था कि इससे इमारत की 4 मंजिल ऊपर तक खिड़कियों के कांच टूट गए। UN टूल के मुताबिक 300 ग्राम TNT विस्फोटक से करीब 17 मीटर (55 फीट) दूरी पर मौजूद कांच की खिड़की भी टूट सकती है। इसके अलावा यह विस्फोटक 1.3 मीटर दूर मकान को भी धमाके में नुकसान पहुंचा सकता है। किरिलोव की मौत के बाद रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि उनकी हत्या का बदला जरूर लिया जाएगा।