Big Boss : बिग बॉस में जातिगत टिप्पणी, एक कंटेस्टेंट को बाहर निकाला!

मुंहफट अर्चना गौतम पर की थी जातिसूचक टिप्पणी! 

486

Big Boss : बिग बॉस में जातिगत टिप्पणी, एक कंटेस्टेंट को बाहर निकाला!!

Mumbai : कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों विवादों में है। इस बार कमजोर कंटेस्टेंट के कारण दर्शकों की रूचि भी नहीं है। ज्यादातर कंटेस्टेंट कलर्स के शो से ही लिए गए हैं। वे अपने आपको दिखाने के लिए शो जमकर लड़ाई-झगड़ा करते हैं। लेकिन, अचानक से शो कई तरह के विवादों से घिर गया। अब जातिसूचक टिप्पणी के कारण एक कंटेस्टेंट विकास मानकतला को निकाल दिया गया।
‘बिग बॉस’ से घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आए पॉपुलर स्टार विकास मानकतला ने एक अन्य कंटेस्टेंट मुंहफट अर्चना गौतम पर जातिगत टिप्पणी कर दी। ख़बर है कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने शो के मेकर्स को नोटिस भेजा है। इसके बाद शो के कंटेस्टेंट विकास मानकतला को शो से निकाल दिया गया। लेकिन, शो के मेकर्स ने इस पर किसी भी तरह की अधिकारिक जानकारी नहीं दी। .
बिग बॉस 16 के इस हफ्ते काफी शॉकिंग नॉमिनेशंस हुए। इस हफ्ते 8 लोगों को नॉमिनेट किया गया। एक टास्क की मदद से बाद में सुंबुल तौकीर सुरक्षित हो गई। इस तरह घर में 7 लोग नॉमिनेशन में है। जानकारी के मुताबिक विकास को घर से बाहर कर दिया गया। लेकिन, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी। वो कम वोटों की वजह से बाहर किए गए हैं। जबकि, असल कारण उनकी टिप्पणी है।
शुक्रवार का वार में सलमान खान ने अर्चना गौतम की जमकर क्लास ली। सलमान खान ने कहा कि उनकी इमेज पब्लिक में अच्छी नहीं है। अर्चना गौतम ने शालीन भनोट और विकास मानकतला के परिवार पर भी गंदे कमेंट्स किए थे जिसे लेकर सारा विवाद पनपा है।