Big Change in Forest Department : हाथियों की मौत के बाद बड़ा बदलाव, शुभरंजन सेन को चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन बनाया!

59
Big Change in Forest Department

Big Change in Forest Department : हाथियों की मौत के बाद बड़ा बदलाव, शुभरंजन सेन को चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन बनाया!

वीएन अंबाड़े को मिली नई जिम्मेदारी, कुछ ओर अफसरों को भी हटाया!

Bhopal : प्रदेश सरकार ने वन विभाग में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए वीएन अंबाड़े को चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह वित्त एवं बजट शाखा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक शुभरंजन सेन को राज्य का नया चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन नियुक्त किया गया है। इस निर्णय का कारण बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाल ही में हुई 11 हाथियों की मौत की गंभीर घटना है, जिससे मुख्यमंत्री मोहन यादव काफी नाराज थे।

WhatsApp Image 2024 11 22 at 08.50.41

अंबाड़े को वन राज्य विकास निगम भोपाल में प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह बदलाव वन्यजीवों की सुरक्षा से उत्पन्न सवालों और एनजीटी के आदेश के बाद हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार से जवाब तलब करने की घटनाओं के संदर्भ में आया है। प्रदेश में वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।

Also Read: Adani Group in Trouble : अडानी ग्रुप को नया झटका, केन्या में 6,215 करोड़ की डील कैंसिल, अमेरिका में केस दर्ज! 

कुछ और को भी हटाया गया

बांधवगढ़ के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ अतुल गुप्ता को भी पद से हटाया दिया गया। पिछले कुछ दिनों में चार अधिकारियों को हाथियों की मौत के मामले में हटाया गया। इससे पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक गौरव चौधरी और पनपथा रेंज के सहायक वन संरक्षक फतेह सिंह निनामा का भी तबादला किया गया था।

Also Read: IFS Officers Transfer:11 हाथियों की मौत के मामले में चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अंबाड़े को हटाया, 2 IFS अधिकारी स्थानांतरित