IFS Officers Transfer:11 हाथियों की मौत के मामले में चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अंबाड़े को हटाया, 2 IFS अधिकारी स्थानांतरित

313

IFS Officers Transfer:11 हाथियों की मौत के मामले में चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अंबाड़े को हटाया, 2 IFS अधिकारी स्थानांतरित

भोपाल :मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11 हाथियों की मौत के मामले में प्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर वित्त एवं बजट शाखा के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक शुभरंजन सेन को प्रदेश का नया चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन नियुक्त किया गया है। वहीं वीएन अम्बाड़े को वन विकास निगम भोपाल में प्रबंध संचालक के रूप में पदस्थ किया गया है।

राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों को प्रशासकीय हित में स्थानांतरित किया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री व्ही.एन. अम्बाडे मुख्यालय भोपाल को प्रबंध संचालक म.प्र. राज्य वन विकास निगम, भोपाल (प्रतिनियुक्ति पर) और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वित्त एवं बजट) श्री शुभरंजन सेन को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) मुख्यालय, भोपाल स्थानांतरित किया गया है।