Big Decision After Atiq-Ashraf Murder Case: पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार होगी

762

Big Decision After Atiq-Ashraf Murder Case: पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार होगी

पुलिस कस्टडी के बीच अतीक अहमद पर हमला करने वाले तीनों युवक मीडियाकर्मी बनकर भीड़ में शामिल हुए थे.

ऐसे में अब पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय एसओपी तैयार करेगा. पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. मानक संचालन प्रक्रिया एक दस्तावेज है जो जांच की गुणवत्ता के लिए प्रासंगिक नियमित रूप से आवर्ती संचालन का वर्णन करता है। एसओपी का उद्देश्य संचालन को सही ढंग से और हमेशा उसी तरीके से करना है

एसओपी क्या होता है ? SOP FULL FORM MEANING IN HINDI

सूत्रों का कहना है कि, गृह मंत्रालय (MHA) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने वाला है. मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने दोनों भाइयों की उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी थी, जब पुलिसकर्मी उन्हें जांच के लिए यहां एक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे.

ae892e5d6bd9330676b525a673d07d493cc0649cf15537c22ea0bb0f0017eec9

पूछताछ में क्या बोले आरोपी

एफआईआर (FIR) के अनुसार, आरोपियों ने कहा कि वह लोग अतीक-अशरफ गैंग का सफाया करना चाहते थे, जिससे प्रदेश में उनका नाम होता. वह लोग पुलिस के घेरे का अनुमान नहीं लगा पाए और पुलिस की तेज कारवाई से पकड़े गए. वह अतीक और अशरण को कई दिनों से मारने की फिराक में थे, लेकिन सही समय या मौका नहीं मिला पा रहा था.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

प्रयागराज में इस वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है और दुकानों के शटर डाउन करा दिए गए हैं. पुलिस हर हरकत पर नजर बनाए हुए है. सीएम योगी की तरफ से पुलिस को कड़ी निगरानी के निर्देश मिले हैं. बीते दिन देर रात तक राज्य में बैठकों का दौर जारी रहा था.

Atiq’s Crime Horoscope : अतीक के 44 साल के माफिया राज का अंत 20 सेकंड में! /