Big Decision by Pensioners: मांगे नहीं मानी तो अगले माह में करेंगे प्रांतव्यापी आंदोलन

272

Big Decision by Pensioners: मांगे नहीं मानी तो अगले माह में करेंगे प्रांतव्यापी आंदोलन

 

भोपाल: Big Decision by Pensioners: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि सरकार ने अगर उनकी मांगे नहीं मानी तो वे अगले माह में प्रांतव्यापी आंदोलन करेंगे।

 

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की जिला शाखा भोपाल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया।

भोपाल जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने उपस्थित पेंशनरों को पुष्पगुच्छ एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया ।

होली मिलन के बाद की गई बैठक में उपस्थित पेंशनरों ने मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में आने वाले माह में प्रांतव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया ।

प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने समय पर महंगाई राहत नहीं देने पर प्रदेश शासन पर भेदभाव का आरोप लगाया। वहीं उपाध्यक्ष शंभूनाथ मुखर्जी ने सरकार को पेंशनर विरोधी बताया ।

IMG 20250323 WA0138

भोपाल जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने प्रदेश के पेंशनरों को एकजुट होकर भोपाल में विशाल आंदोलन प्रदर्शन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया । संगठन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी ने फोन पर पेंशनरों को संबोधित कर होली की शुभकामनाएं दी एवं संगठित रहने का संदेश दिया ।

सक्सेना के अनुसार महंगाई राहत, कैशलेस चिकित्सा, वेतनमान का बकाया सहित पेंशनरों की सभी मांगों को लेकर आगामी माह में प्रांतव्यापी आंदोलन किया जाएगा। बैठक में संगठन के मीडिया प्रभारी एस.के. शुक्ला, जिला शाखा के संरक्षक प्रमोद सिंघल, सर्वैश तिवारी, उपाध्यक्ष हरेंद्र तिवारी, बैरसिया के अध्यक्ष हरि बल्लभ शर्मा,भेल के अध्यक्ष पी.एन. उपाध्याय सहित कई पदाधिकारी ने सभा को संबोधित किया । मंच संचालन अनिल पांडे एवं राजेंद्र नायक ने किया ।