Big Decision Of BJP:अनुशासनहीनता मामलों में भाजपा करेगी अब सख्त कार्रवाई

774
Bjp Membership Campaign

Big Decision Of BJP:अनुशासनहीनता मामलों में भाजपा करेगी अब सख्त कार्रवाई

भोपाल: अनुशासनहीनता मामलों में भाजपा अब सख्त कार्रवाई करेगी। यह निर्णय भाजपा मुख्यालय में कल रात संपन्न हुई कोर ग्रुप के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में लिया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के प्रभारी शिव प्रकाश व सह प्रभारी अजय जामवाल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
बैठक में इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की गई कि कुछ नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से पार्टी के खिलाफ बयान बाजी की जाती है। अब इन मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसे कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। संगठन को कई नेताओं की अनुशासनहीनता संबंधी जो शिकायतें मिली है उन पर, माना जा रहा है कि अब सख्त कार्रवाई हो सकती है। विशेषकर सागर जिले के तीन मंत्रियों और 2 विधायकों के मामले में जिस प्रकार प्रचार हुआ उस पर वरिष्ठ नेताओं ने आपत्ति ली है। इस मामले में अनुशासनहीनता को देखते हुए कई कार्यकर्ताओं और नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है।

बताया गया है कि भाजपा हाईकमान ने प्रदेश में सत्ता और संगठन को पूरी तरह चुनावी तैयारियों पर फोकस करने की सलाह दी है। प्रदेश की हारी हुई सीटों में जहां आज भी हालत बेहतर नहीं है, उन पर विशेष फोकस कर कमियों को दूर करने को कहा गया है। बैठक में इस मामले में भी चर्चा हुई और हारी हुई सीटों के प्रभारियों की भूमिका पर भी चर्चा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाईकमान से हुई चर्चा का ब्यौरा बैठक में प्रस्तुत किया।पार्टी को अब सारा फोकस हारी हुई विधानसभा सीटों पर करने को कहा गया है।
बैठक के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर शुरू हो रहे महा जनसंपर्क अभियान पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। लाडली बहना योजना के लिए 1 जून से महिला मोर्चा की बहनें घर-घर जाकर पात्र बहनों की मदद करेंगी।

बैठक में यह विचार किया गया कि हारी हुई सीटों को कैसे बदला जा सकता है इस संबंध में प्रभारियों की भूमिका पर भी चर्चा की गई