Big Decision on GST : अब 5% और 18%,- होंगे सिर्फ 2 टैक्स स्लैब

583
GST Revenue Increased

Big Decision on GST : अब 5% और 18%,- होंगे सिर्फ 2 टैक्स स्लैब

नई दिल्ली: GST काउंसिल की 56वीं बैठक आज नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुईं। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. इस बीच वित्त मंत्री ने साफ किया कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे, जो 5% और 18% होंगे.

मतलब अब 12 और 28 फीसदी के जीएसटी स्लैब को खत्म कर दिया गया है और इनमें शामिल ज्यादातर चीजें सिर्फ मंजूर किए गए दो टैक्स स्लैब के अंदर आ जाएंगी. इसके चलते कई सामान सस्ते हो जाएंंगे. वित्त मंत्री के मुताबिक, काउंसिल की बैठक में लिए गए सभी फैसले 22 सितंबर से लागू होंगे.