Big Disclosure by Police: MP में भोले-भाले ग्रामीणों से म्यूल बैंक खाते खुलवाकर सायबर अपराध में उपयोग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

लगभग 2 करोड़ रूपये राशि का किया गया लेन-देन...

199
Big Disclosure by Police

Big Disclosure by Police: MP में भोले-भाले ग्रामीणों से म्यूल बैंक खाते खुलवाकर सायबर अपराध में उपयोग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

 

पन्ना: पुलिस ने भोले-भाले ग्रामीणों से म्यूल बैंक खाते खुलवाकर उन खातों का सायबर अपराध में उपयोग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में कुल 03 मेवाती आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जप्त किए हैं।

आरोपियों द्वारा पन्ना जिले के विभिन्न क्षेत्र के लोगो के नाम पर खुलवाए गए करीब 40 म्यूल बैंक खातों के माध्यम से लगभग 2 करोड रुपए राशि का लेनदेन किया गया था।

 

बता दें कि इस गिरोह के लोग गाँव-गाँव जाकर गरीब लोगों को पैसों की आवश्यकता होने पर वह एक नया बैंक खाता खुलवाने का कहते थे जिसमें वह पैसे जमा करने व लोगो को कमीशन देने का लालच देते थे जिसके बाद खाता खुलवाकर सिम, एटीएम एवं पासबुक स्वयं रख लिया करते थे। मामले की जानकारी लोगो को तब लगी जब उनके पास फ्रॉड करने के नोटिस आये जिसके बाद लोगो ने पुलिस में मामले की शिकायत की।

वहीं पुलिस को मामले की जानकारी लगने के बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया गया और उसमें साइबर सेल टीम को भी शामिल किया गया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस स्टैंड से दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि मामले में फरार एक अन्य आरोपी को राजस्थान में अजमेर ब्यावर हाईवे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों के द्वारा बताया कि वह भोले भाले मासूम लोगों का खाता खुलवाकर उनकी पासबुक एटीएम एवं सिम कार्ड ले लेते थे और फिर साइबर ठगी एवं अश्लील वीडियो रिकार्डिंग करके लोगो से उन खातों में पैसे डलवाया करते थे।