Big Events Out of Town : अब भीड़ भरे आयोजन शहर में नहीं होंगे, पुलिस का फैसला!

सुनिश्चित किया जाएगा कि भीड़ वाले आयोजन बाहरी इलाके में हों!

545

Big Events Out of Town : अब भीड़ भरे आयोजन शहर में नहीं होंगे, पुलिस का फैसला!

Indore : शहर में होने वाले भीड़ वाले आयोजनों से होने वाली अव्यवस्थाओं को देखते हुए पुलिस नई गाइड लाइन पर काम कर रही है। एक ऐसे आयोजन जिसमें भारी भीड़ जमा होगी उन्हें शहर के अंदर अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे आयोजन को शहर के बाहरी इलाकों में करना होंगे। आयोजकों से ही सारी व्यवस्था कराना भी सुनिश्चित किया जाएगा।
कई ऐसे धार्मिक आयोजन हो रहे है जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे है और व्यवस्था करने में परेशानी आ रही हैै। ट्रैफिक की समस्या विकट बन जाती है। जनवरी में अप्रवासी भारतीय सम्मेलन व इन्वेस्टर समिट में बड़ी संख्या में उद्योगपति व विदेशी नागरिक आने वाले है। उनके सामने किसी तरह की समस्या न खड़ी हो इसे देखते हुए भी पुलिस कदम उठा रही है। पहले इस तरह के आयोजन को प्रशासनिक अधिकारी अनुमति देते थे लेकिन अब पुलिस का इंटेलिजेंस विभाग दे रहा है। एक साल में चुनाव होना है, काफी बड़े आयोजन होंगे जिसे देखते हुए पुलिस नई गाइड लाइन पर काम कर रही है।
कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारियों को कहा है कि बड़े आयोजन जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों की आने की संभावना है उन्हें शहर के अंदर अनुमति नहीं दी जाए। बड़े आयोजन शहर के मध्य न करते हुए बाहरी इलाके में करना होंगे ताकि परेशानी न आए। किसी आयोजक ने अनुमति के लिए आवेदन दिया तो अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोजन बाहरी इलाके में हो, काफी बड़ी खुली जगह हो ताकि वहां भगदड़ की स्थिति न रहें, सभी तरह के प्रबंध किए जाए।

बाहरी इलाके में आयोजन
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक, बड़े आयोजनों के लिए गाइडलाइन बनाई है। जहां ज्यादा भीड़ जमा होना है उन आयोजनों को शहर के बीच में न करते हुए बाहरी इलाके में करने के लिए कहां जाएगा। आयोजकों को सारी व्यवस्था सुनिश्चित करना होगी।

ऐसे करना होगी व्यवस्था
– आयोजक वालंटियर तैनात करें ताकि ट्रैफिक में परेशानी न आए। पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
– मेन रोड पर मंच नहीं लगाए, पूरे आयोजन की वीडियो ग्राफी कराएं। सीसीटीवी भी लगाएं।
– फायर ब्रिगेड व मेडिकल टीम की व्यवस्था की जाए।
– बिजली के तार खुले न रहे, बिजली कंपनी से विद्युत अनुमति भी ली जाए।
– शस्त्र के प्रदर्शन पर भी रहेगा प्रतिबंध।

पहले भी हुआ ऐसा फैसला
करीब 5 साल पहले भी शहर के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शहर के बाहर आयोजन करने को लेकर फैसला ले चुके है। आयोजकों को बाहरी स्थान पर आयोजन करने के लिए फैसला हुआ था लेकिन अमल नहीं हो पाया।