भारतीय रेलवे की श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि के पहले बड़ी सौगात

648

उज्जैन. धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित भगवान महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि से पहले भारतीय रेलवे ने तीर्थ यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। इस सौगात का लाभ देश भर के श्रद्दालुओं को मिलेगा जो बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन करने आते हैं।

बता दें कि उज्जैन स्टेशन के पास रेलवे द्वारा बनाए गए नए भवन की शुरुआत हो गई है।

भारतीय रेलवे ने बाबा महाकाल के भक्तों के लिए पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले रतलाम रेल मंडल के उज्जैन स्टेशन पर कई तरह की सुविधाओं वाले नवनिर्मित तीन मंजिला भवन की शुरुआत हो गई है।

इसकी शुरुआत उज्जैन क्षेत्र के भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन क्षेत्र के विधायक पारस जैन के अलावा मध्यप्रदेश के रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक विनीत गुप्ता ने की है।

कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की दिन-प्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता,भक्तों की बाबा महाकाल के प्रति आस्था के साथ उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए आम जनता एवं यात्रियों को स्टेशन के पास ही ठहरने एवं खाने के साथ अन्य कई तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किया गया है।

यह सुविधाएं मिलेगी महाकाल भक्तों को

रेलवे ने उज्जैन में बाबा महाकाल के भक्तों के लिए जो नया भवन बनाया है, उसमें कई तरह की सुविधाएं दी है। जिसमें प्रमुख सुविधा बाबा महाकाल के भक्तों को मिलेगी इसमें एयर कंडीशनर प्रतीक्षालय, वीआईपी लाउंज, ठहरने के लिए कमरे, खान पान की सुविधा सहित आम जनता के उपयोग से संबंधित अन्य सेवाएं भी उपलब्ध होगी।

इस भवन के निर्माण की मंजूरी उज्जैन के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2018-19 में लगभग 10 करोड़ की लागत से दी गई थी तथा अब पूरी तरह सुसज्जित इस भवन की शुरुआत कर दी गई है।

उज्जैन के धार्मिक महत्व को देखते हुए इस तीन मंजिला भवन के अग्रभाग को बाबा महाकाल मंदिर की तरह बनाया गया है। इतना ही नहीं, बाहरी परिसर को आकर्षक शिवलिंग तथा पेंटिंग से सजाया गया है।

रेलवे ने जब इसकी शुरुआत की तब आयोजन में रेलवे की तरफ से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय अंकित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी एवम बड़ी संख्या में बाबा महाकाल के भक्त उपस्थित रहे।