

राजधानी के बड़े सरकारी दफ्तर जुड़ेंगे ऑप्टिकल फाइबर रिंग से
भोपाल: राजधानी में स्थित कलेक्टर कार्यालय, डायल 100, पंजीयन कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में आए दिन सर्वर की समस्या का निराकरण किया जा रहा है। यहां पर बार-बार नेट बंद होने से काम अटक जाता है, जिससे शहरवासियों को कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या के निदान के लिए शहर के करीब 44 सरकारी दफ्तरों को आॅप्टिकल फाइबर रिंग से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। आने वाले महीनों में यह काम पूर्ण करने की बात कही जा रही है। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि केबल कटने पर भी इन दफ्तरों में इंटरनेट की स्पीड डाउन नहीं होगी। अभी सबसे ज्यादा समस्या पंजीयन विभाग में रजिस्ट्रियों के दौरान होती है, बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण बहुत परेशानी होती है। इसी तरह, कलेक्ट्रेट में जाति प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड और राजस्व संबंधी कार्य अटक जाते हैं। इसमें अब शहर के दफ्तरों में स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉपोरेशन द्वारा यह काम किया जा रहा है। इससे अधिकांश सरकारी विभागों की सर्वर डाउन की समस्या कम होगी।