Big IAS Reshuffle in Delhi: दिल्ली में 23 IAS अधिकारियों के तबादले 

588
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

Big IAS Reshuffle in Delhi: दिल्ली में 23 IAS अधिकारियों के तबादले 

 

नई दिल्ली: Big IAS Reshuffle in Delhi: दिल्ली में 23 IAS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं।

दिल्ली के उप राज्यपाल ने आज AGMUT कैडर के 23 IAS अधिकारियों का बड़ा फेरबदल किया है ।

*इन अधिकारियों के नाम और नई पदस्थापना इस प्रकार है:*

दिलराज कौर (आईएएस: 2000: एजीएमयूटी) को प्रधान सचिव (जीएडी) नियुक्त किया गया है तथा उन्हें प्रधान सचिव (समाज कल्याण) और प्रधान सचिव (एससी/एसटी/ओवीएस कल्याण) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

नंदिनी पालीवाल (आईएएस: 2003: एजीएमयूटी) को आयुक्त (व्यापार एवं कर) के पद पर नियुक्त किया गया है।

नीरज सेमवाल (आईएएस: 2003: एजीएमयूटी) को सचिव (राजस्व)-सह-मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है तथा उन्हें सचिव (भूमि एवं भवन) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

पांडुरंग के. पोले (आईएएस: 2004: एजीएमयूटी) को सचिव (उच्च शिक्षा एवं टीटीई) नियुक्त किया गया है।

निहारिका राय (आईएएस: 2005: एजीएमयूटी), सचिव-सह-आयुक्त (परिवहन) सचिव (पर्यटन) एमडी/सीईओ (डीटीटीडीसी), अध्यक्ष (डीटीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

रश्मि सिंह (आईएएस: 2007: एजीएमयूटी) को सचिव (डब्ल्यूसीडी) नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें अध्यक्ष (डीसीडब्ल्यू) और सचिव (ए एंड सीएल) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

कृष्ण कुमार (आईएएस: 2010: एजीएमयूटी) को राजस्व विभाग का सीईओ (आपदा प्रबंधन) नियुक्त किया गया है।

रवि धवन (आईएएस: 2011: एजीएमयूटी) को डीजेबी के सदस्य (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया है।

संजीव कुमार मित्तल (आईएएस: 2011: एजीएमयूटी), उप आयुक्त (मुख्यालय), राजस्व विभाग, निदेशक (कृषि विपणन) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

बीएस जगलान (आईएएस: 2011: एजीएमयूटी) को डीजेबी का सदस्य (वित्त) नियुक्त किया गया है।

प्रिंस धवन (आईएएस: 2012: एजीएमयूटी) को विशेष आयुक्त (परिवहन) के अतिरिक्त प्रभार के साथ एमडी (डीटीसी) नियुक्त किया गया है।

कृष्ण कुमार सिंह (आईएएस: 2012: एजीएमयूटी) को सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार तथा एमडी (डीसीएचएफसी) का अतिरिक्त प्रभार नियुक्त किया गया है।

तपस्या राघव (आईएएस: 2013: एजीएमयूटी) को विशेष सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) के पद पर नियुक्त किया गया है तथा उन्हें परियोजना निदेशक (सीएटीएस) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

ईडा राजा बाबू (आईएएस: 2014: एजीएमयूटी) को अतिरिक्त सीईओ (डीजेबी) नियुक्त किया गया है।

रवि दधीच (आईएएस: 2014: एजीएमयूटी) को विशेष सचिव (विद्युत) नियुक्त किया गया है तथा उन्हें एमडी (आईपीजीसीएल) और एमडी (पीपीसीएल) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

सौम्या सौरभ (आईएएस: 2014: एजीएमयूटी) को राजस्व विभाग में उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) नियुक्त किया गया है।

अंकिता आनंद (आईएएस: 2015: एजीएमयूटी) को विशेष सचिव (डब्ल्यूसीडी) नियुक्त किया गया है।

मेकला चैतन्य प्रसाद (आईएएस: 2015: एजीएमयूटी) को राजस्व विभाग का उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) नियुक्त किया गया है।

डॉ. अनिल अग्रवाल , (आईएएस: 2015: एजीएमयूटी) को प्रधान निदेशक (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) नियुक्त किया गया है।

तालो पोटोम (आईएएस: 2016: एजीएमयूटी) को विशेष सचिव (पीडब्ल्यूडी) नियुक्त किया गया है।

शाश्वत सौरभ (आईएएस: 2016: एजीएमयूटी) को एमसीडी के अधीन रखा गया है।

विवेक कुमार त्रिपाठी (आईएएस: 2018: एजीएमयूटी) को विशेष सचिव (एआर) नियुक्त किया गया है।

लक्ष्य सिंघल (आईएएस: 2019: एजीएमयूटी) को राजस्व विभाग का उपायुक्त (दक्षिण) नियुक्त किया गया है।

जीएनसीटीडी से चार अधिकारियों का तबादला

 

डॉ. आशीष चंद्र वर्मा (आईएएस: 1994: एजीएमयूटी): जीएनसीटीडी से जम्मू और कश्मीर स्थानांतरित।

सुधीर कुमार (आईएएस: 1999: एजीएमयूटी): जीएनसीटीडी से मिजोरम स्थानांतरित।

डॉ. सचिन शिंदे (आईएएस: 2008: एजीएमयूटी): जीएनसीटीडी से अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह मिजोरम स्थानांतरित।

विनोद पी कावले (आईएएस: 2008: एजीएमयूटी): जीएनसीटीडी से मिजोरम स्थानांतरित।