दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला: 11 जवानों के शहीद होने की खबर

773
Khargone- Big Decision By Administration

दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला: 11 जवानों के शहीद होने की खबर

रायपुर: छत्तीसगढ़ से एक दुखद घटना की खबर आ रही है। पता चला है कि माओवादियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरन पुर गांव में एक पिकअप वाहन को बम से उड़ा दिया है। पता चला है कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही 11 जवानों जिनमें एक ड्राइवर शामिल हैं, की मौत की खबर आ रही है।

घटनास्थल अरनपुर के लिए अतिरिक्त बल रवाना हो गया है।

माओवादियों की सरकार पर दबाव बनाने की कायराना हरकत की निंदा की जा रही है।