Naxal Attack : दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने DRG जवानों का वाहन उड़ाया, 11 जवान शहीद! 

नक्सलियों ने IED प्लांट कर वारदात की, CM बघेल ने दुःख जताया!  

669

Naxal Attack : दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने DRG जवानों का वाहन उड़ाया, 11 जवान शहीद! 

Dantewada : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास बुधवार को डीआरजी (DRG) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी (IED) हमला हुआ। आईईडी को नक्सलियों ने प्लांट किया था। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। लड़ाई अपने अंतिम चरण में, नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि आज दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। वापसी के दौरान माओवादियों की तरफ से अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

2018 के बाद यह सबसे बड़ी घटना कही जा सकती है जिसमें सुरक्षाबलों के जवान शहीद हुए हैं। आईजी सुंदराज घटना को लेकर आला अधिकारियो की मीटिंग कर रहे है। नक्सल आपरेशन से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि पतझड़ के मौसम में नक्सलियों की मोमेंट बहुत ज्यादा होती है। इस समय ही वे सबसे ज्यादा सुरक्षाबलों पर हमला करते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि विजिबिलिटी बहुत क्लियर हो जाती हैं, इस कारण नक्सली इस समय अपनी कायराना करतूतों में कामयाब भी होते हैं।