बड़ी ख़बर: हरदा जिला अस्पताल के डाक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

704
Katni Mayor

बड़ी ख़बर: हरदा जिला अस्पताल के डाक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

भोपाल: मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल भले ही समाप्त होने की बात कही जा रही है लेकिन जिलों में डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे की खबर आना शुरू हो गई है।

इसकी शुरुआत सबसे पहले हरदा जिले से हुई है जहां आज जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने अपना सामूहिक इस्तीफा मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को सौंप दिया है।

बता दें कि ये डॉक्टर 2 मई से हड़ताल पर थे और लगातार हड़ताल पर ही रहकर आज उन्होंने अपना सामूहिक इस्तीफा सीएमएचओ को सौंपकर काम करना बंद कर दिया है।

डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफा के बाद हरदा जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है।

हरदा के बाद माना जा रहा है कि कई और जिलों से भी इस तरह की खबरें आ सकती है। वैसे यह भी पता चला है कि आज शाम 4:00 बजे मीडिया के सामने मध्यप्रदेश चिकित्सक संघ द्वारा अपनी आगे की रणनीति का खुलासा किया जाएगा।