झील रिन वियर का बड़ा प्लांट 20 हेक्टेयर में रतलाम में होगा स्थापित – चेतन्य काश्यप

726

झील रिन वियर का बड़ा प्लांट 20 हेक्टेयर में रतलाम में होगा स्थापित – चेतन्य काश्यप

रतलाम।विधायक चेतन्य काश्यप ने स्पष्ट किया है कि झील रिन वेयर का मुख्य प्लांट रतलाम में विकसित होने वाले निवेश क्षेत्र में लगेगा।कंपनी को मध्यप्रदेश में चार यूनिट स्थापित करना हैं। उसमें तात्कालिक रूप से पहली यूनिट बदनावर में शुरू कर रहे हैं। रतलाम के निवेश क्षेत्र में स्थापित होने वाली बडी़ यूनिट यहीं रहेगी। कंपनी को मप्र औद्योगिक विकास निगम द्वारा रतलाम में 20 हेक्टयेर भूमि आवंटित किए जाने पत्र सौंपा जा चुका है।

झील रिन वेयर के प्लांट को लेकर वे ही लोग भ्रम फैला रहे है,जो हमेशा नकारात्मक होकर निवेश क्षेत्र के साथ क्षेत्र के विकास के भी विरोधी है।
विधायक काश्यप ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि 8 लेन एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद औद्योगिक निवेश क्षेत्र स्वरूप लेने लगेगा।इस निवेश क्षेत्र में 5 सौ यूनिट स्थापित की जाना हैं,जिनके लिए लगातार प्रयास करने होंगे।किसी भी उद्योग को लगाने के लिए बुनियादी सुविधा सड़क, बिजली,पानी की आवश्यकता होती हैं।

डीपीआर बन चुकी है।इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है।निवेश क्षेत्र हेतु टीएनसी सहित अन्य अनुमति से जुड़ी कार्रवाई पूरी होने के बाद संबंधित फर्म काम शुरू करेगी, जो लोग झील रिन वेयर के प्लांट को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी फैला रहे है,वे जयस और कांग्रेस से जुडे़ लोग हैं और निवेश क्षेत्र के खिलाफ माहौल बना रहे है।झीन रिन वेयर को दिसंबर तक एक यूनिट शुरू करना थी।मेरी झील कंपनी के प्रबंधकों से बात हुई है, उनका जो मुख्य प्लांट रतलाम में ही लगेगा।यह प्रकल्प समय सीमा में तैयार होकर देश और दुनिया के सामने आएगा।