Big Police Action: 40 लाख रुपए की चांदी जप्त, अवैध परिवहन कर रहे 4 लोग गिरफ्तार

369

Big Police Action: 40 लाख रुपए की चांदी जप्त, अवैध परिवहन कर रहे 4 लोग गिरफ्तार

विनोद काशिव की रिपोर्ट

कवर्धा। Big Police Action: छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले में आज पुलिस ने 40 लाख रुपए की चांदी जप्त की है। इस संबंध में अवैध परिवहन कर रहे 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

कवर्धा जिले में चिल्फी थाना की पुलिस ने आज बड़ी मात्रा में चांदी का अवैध परिवहन कर रहे 4 लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने चांदी तस्करी के शक में बरामद भारी मात्रा में चांदी जब्त कर ली है. जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.

पुलिस को शक है कि चांदी की तस्करी कर इसे रायपुर में खपाने लाया जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक, आगरा से रायपुर की ओर जा रही एक संदिग्ध कार को पुलिस ने चिल्फी क्षेत्र में रोका. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 38 किलो चांदी बरामद की. पुलिस को बरामद चांदी के संबंध में कोई दस्तावेज और जानकारी न मिलने पर कार में चांदी परिवहन कर रहे 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है.