Big Revelation of Jyoti Malhotra: पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी ज्योति

754

Big Revelation of Jyoti Malhotra: पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी ज्योति

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप लगा है.

 

पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी से एक और वॉट्सएप चैट सामने आई है। इसमें ISI एजेंट हसन अली उसे दुआ दे रहा है, तो जवाब में ज्योति उससे पाकिस्तान में शादी कराने को कह रही है।  ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसियों का दावा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थी और भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों तक पहुंचा रही थी. अब सामने आई एक कथित चैट में ज्योति ने अपने पाकिस्तानी संपर्क अली हसन से कहा, ‘मुझे पाकिस्तान में शादी करवा दो’, जिससे यह संकेत मिलता है कि उसका भावनात्मक जुड़ाव भी पाकिस्तान से था.

ISI एजेंट अली हसन के संपर्क में थी ज्योति-

जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा का संपर्क ISI से जुड़े अली हसन नामक व्यक्ति से था. बताया गया है कि दोनों के बीच लगातार बातचीत होती थी और कई बार यह बातचीत कोडेड भाषा में होती थी. वॉट्सऐप पर हुई इन बातचीतों ने इस बात को और पुख्ता किया कि ज्योति को केवल वीडियो बनाने के लिए नहीं, बल्कि खुफिया जानकारी साझा करने के उद्देश्य से भी पाकिस्तान भेजा गया था.

पाकिस्तान हाई कमीशन से हुई मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने पाकिस्तान के हाई कमीशन में काम कर रहे एक अधिकारी रहीम से दिल्ली में मुलाकात की थी. रहीम ने ही उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से मिलवाया था. इसके बाद ज्योति पाकिस्तान गई और वहीं से उसका ISI के साथ संबंध और मजबूत हुआ.

बैंक खातों से मिले विदेशी फंडिंग के सबूत

पुलिस जांच में पता चला है कि ज्योति के नाम पर चार बैंक अकाउंट हैं. इनमें से एक अकाउंट में दुबई से संदिग्ध ट्रांजैक्शन मिले हैं. एजेंसियां अब उसके सभी बैंक खातों की बारीकी से जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसे कहां से और किस उद्देश्य से पैसा मिल रहा था.

images 5

इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स

ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वह दो बार पाकिस्तान गई थी. यात्रा का मकसद वीडियो शूटिंग बताया गया था, लेकिन जांच में सामने आया कि वह वहां खुफिया संपर्कों से मिलती थी. शुरुआत में उसके पिता ने दावा किया था कि वह वीडियो बनाने गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदलते हुए कहा कि बेटी ने उन्हें दिल्ली जाने की बात कही थी, पाकिस्तान की नहीं.

जासूसी के आरोप में देशभर से कई गिरफ्तारियां

पिछले कुछ दिनों में देशभर से दर्जनों संदिग्ध लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनमें छात्र, सुरक्षा गार्ड और व्यापारी भी शामिल हैं. गिरफ्तारियां मुख्यतः हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से हुई हैं. ज्योति मल्होत्रा इस हाई-प्रोफाइल केस का एक अहम चेहरा बनकर उभरी है, जिसने सोशल मीडिया की आड़ में देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश की.