डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का बड़ा बयान :मिल रही है जान से मारने की धमकी, पुलिस नही लिख रही FIR

772

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का बड़ा बयान :मिल रही है जान से मारने की धमकी, पुलिस नही लिख रही FIR

बैतूल: बैतूल जिले में आमला से भोपाल तक न्याय पद यात्रा पर निकली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और पुलिस इस संबंध में FIR नही लिख रही है ।

निशा ने कहा कि कल से हमे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हमारी न्याय पद यात्रा बगडोना से रात्रि 9 बजे के बाद कोलगाँव की ओर ग्रामीणों के साथ पैदल जा रहे थे तभी हमे दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो दो दिन से हमारा पीछा कर रहे है। पेड़ो के पीछे खड़े होकर हमारा वीडियो बना रहे थे और हमारी यात्रा के आगे पीछे चल रहे थे। जब हमने दौड़ के इनको ग्रामीणों के साथ पकड़ा तो ये अपनी पहचान बताने में इधर उधर के बहाने बनाने लगे।

जैसा कि आप सब को पता है कल ही हमारे साथी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। TI सारणी को मैने अभी सूचित किया है।

मैं शासन प्रशासन से निवेदन करती हूं कि तत्काल इन पर कारवाई की जाए या भविष्य में हमारे साथी यात्रियों के साथ कुछ गलत होता है तो पूरा प्रशासन और मध्य प्रदेश शासन इसका जिम्मेदार होगा।