Big Statement Of Meghalay Minister: मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने मेघालय की छवि धूमिल करने पर राजा- सोनम के परिजनों से माफ़ी की मांग की, कहा – नहीं तो मानहानि का केस

513

Big Statement Of Meghalay Minister: मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने मेघालय की छवि धूमिल करने पर राजा- सोनम के परिजनों से माफ़ी की मांग की, कहा – नहीं तो मानहानि का केस

 

 

शिलांग: शिलांग से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने राजा और सोनम रघुवंशी के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे माफी की मांग की है। मंत्री हेक ने कहा कि,

> “हम मेघालय पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने मात्र सात दिनों में इस हाई-प्रोफाइल केस का पूरा खुलासा कर दिया। यह हमारी पुलिस की तेज़, निष्पक्ष और सशक्त कार्यशैली को दर्शाता है।”

उन्होंने आगे कहा कि,

> “अब वक्त आ गया है कि राजा और सोनम के परिवार मेघालय और यहां की जनता से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे, क्योंकि उन्होंने हमारे राज्य की छवि को खराब करने की कोशिश की है। यदि माफ़ी नहीं मांगी गई, तो हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे।”

 

मंत्री के अनुसार, सोनम रघुवंशी को जल्द ही शिलांग लाया जा रहा है, जहां मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि मेघालय की जनता आहत है और वह अपने राज्य की प्रतिष्ठा के साथ कोई समझौता नहीं चाहती।

बता दे कि हाल ही में मध्य प्रदेश में इंदौर की के एक दंपति राजा और सोनम रघुवंशी की गुमशुदगी और हत्या से जुड़ा मामला सामने आया था, जिसमें मेघालय पुलिस ने महज़ सात दिनों के भीतर जांच पूरी कर ली। इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम सहित 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

मंत्री हेक का यह बयान अब इस केस को एक नया कानूनी मोड़ दे सकता है, क्योंकि यह सिर्फ एक आपराधिक मामला न रहकर अब सामाजिक और क्षेत्रीय सम्मान से भी जुड़ चुका है।