Big Step for Indore Development: इंदौर के 6 शासकीय परिसरों का होगा कायाकल्प, पुनर्घनत्वीकरण योजना में अनुमोदन

218
Innovative Idea

Big Step for Indore Development: इंदौर के 6 शासकीय परिसरों का होगा कायाकल्प, पुनर्घनत्वीकरण योजना में अनुमोदन

कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

इंदौर: इंदौर शहर के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन ने शहर के छह प्रमुख शासकीय परिसरों और संस्थानों के पुर्नघनत्वीकरण की योजना के तहत प्रारंभिक परियोजना का अनुमोदन किया है। आज सोमवार को कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में इन परियोजनाओं के प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन (पीपीआर) का अनुमोदन किया गया। अब इन्हें अंतिम स्वीकृति हेतु राज्य स्तरीय साधिकार समिति को भेजा जाएगा।
जिन परिसरों का कायाकल्प प्रस्तावित है, उनमें श्री वैष्णव पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, होलकर साइंस कॉलेज, आईटीआई संस्थान, नेहरू नगर और एलआईजी कॉलोनी स्थित आवासीय संकुल तथा एबी रोड का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शामिल हैं।
प्रस्तावित परियोजना के तहत इन संस्थानों और परिसरों की पुरानी और जर्जर इमारतों को हटाकर आधुनिक भवन, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल, स्टेडियम, छात्रावास, स्मार्ट क्लासरूम और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

बैठक में बताया गया कि श्री वैष्णव पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की चिन्हित जमीन पर प्रशासकीय भवन, वर्कशॉप, आवासीय भवन, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल, छात्रावास, पुराने भवनों का नवीनीकरण तथा स्मार्ट क्लास और लैब बनाए जाएंगे।
होलकर साइंस कॉलेज में प्रशासकीय भवन, छात्रावास, 500 सीट का ऑडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल, स्टेडियम, परीक्षा विभाग भवन और कर्मचारियों के आवास बनेंगे। आईटीआई परिसर में छात्रावास भवन और स्टेडियम का निर्माण होगा।
इसके अलावा नेहरू नगर और एलआईजी कॉलोनी स्थित जर्जर आवासीय संकुलों और एबी रोड के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का पुर्ननिर्माण किया जाएगा।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि पुर्नघनत्वीकरण योजना से इन परिसरों और संस्थानों की तस्वीर बदल जाएगी। इससे न केवल इन संस्थानों की कार्यक्षमता बढ़ेगी बल्कि नागरिकों और छात्रों को आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जीर्ण-शीर्ण हो चुके आवासीय संकुल और व्यावसायिक परिसरों का पुर्ननिर्माण अत्यंत आवश्यक हो गया है। परियोजनाएं स्वीकृत होते ही इनका क्रियान्वयन शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इस बैठक में हाउसिंग बोर्ड, संबंधित संस्थानों तथा परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने प्रस्तावित विकास कार्यों पर सहमति जताते हुए इनके शीघ्र क्रियान्वयन की आवश्यकता बताई ।