Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा के चुनाव की तिथियों का आज ऐलान, शाम 4 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

287

Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा के चुनाव की तिथियों का आज ऐलान, शाम 4 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा के चुनाव की तिथियों का आज ऐलान हो जाएगा। इसके लिए आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है।

बिहार विधानसभा में 243 सदस्य हैं। विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। राजनीतिक दलों ने छठ पर्व के बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी हो सके।

IMG 20251006 WA0040

पिछला विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी के दौरान तीन चरणों में हुआ था। इस बार कई राजनीतिक दलों ने एक फैज में चुनाव कराने का आग्रह किया है। चुनाव आयोग आज इस पर अंतिम फैसला सुना देगा।

बता दें कि इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार का दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। वही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।