Bihar Bandh: PM मोदी की मां को गाली के विरोध में एनडीए ने किया 5 घंटे का बंद , सियासी पारा चढ़ा

647

Bihar Bandh: PM मोदी की मां को गाली के विरोध में एनडीए ने किया 5 घंटे का बंद , सियासी पारा चढ़ा

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हंगामा तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दिए जाने के विरोध में एनडीए ने आज 4 सितंबर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे का बिहार बंद का आह्वान किया। यह बंद राजद-कांग्रेस के खिलाफ एनडीए का बड़ा आरोप और हमला है, जिसमें मुख्य फोकस महिला मतदाताओं को जोड़ना है।

बिहार बंद का असर और विरोध प्रदर्शन
पटना में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस-राजद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बीजेपी और जेडीयू की महिला मोर्चा की बड़ी तादाद में कार्यकर्ताएं नारेबाजी करती दिखीं। गया, दानापुर समेत कई इलाकों में भी विरोध दर्ज किया गया। दानापुर में प्रदर्शन के दौरान सड़क पर टायर जलाए गए और राजद-कांग्रेस के खिलाफ लगत्तार नारे लगाए गए।

पृष्ठभूमि: क्या हुआ था?
दरभंगा में राजद-कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के स्वागत मंच से पीएम मोदी की मां के लिए अपशब्द बोले गए, जिसके बाद एनडीए ने इसे घोर अपमान करार दिया और बिहार बंद का आह्वान किया।

एनडीए का रणनीतिक कदम
एनडीए इस बंद के जरिये खासतौर पर महिला मतदाताओं को राजद-कांग्रेस से दूर कर खुद के पक्ष में जुटाने का प्रयास कर रहा है। सड़कों पर उतरते मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता पूरे जोश से बंद को सफल बनाने में लगे हैं।

लाइव अपडेट
– पटना, गया, दानापुर समेत कई जिलों में एनडीए के विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
– बिहार बंद का असर साफ नजर आ रहा है, खासकर व्यापारिक और आमदनी के केंद्रों में।