बिहार को मिलेंगे 7 नए IAS अधिकारी

954
IAS Transfer

बिहार को मिलेंगे 7 नए IAS अधिकारी

 बिहार के प्रशासनिक व्यवस्था में पहले से और अधिक मजबूती मिलने वाली है। बिहार को जल्द ही 7 नए आईएएस अधिकारी मिलने वाले हैं। इसको लेकर जल्द ही समान्य प्रशासन विभाग के तरफ से अधिसूचना जारी की जा सकती है।मिली जानकारी के अनुसार बिहार बिहार को 7 नए में आईएएस अधिकारी मिलेंगे।

यह सभी अधिकारी बिहार के विभागों में तैनात गैर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इन सात अधिकारियों में बिहार वित्त सेवा के तीन, बिहार सहकारिता सेवा के दो और बिहार कृषि सेवा के 2 अधिकारी का नाम शामिल है। इसको लेकर जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग अधिसूचना जारी कर सकता है।

दरअसल, राज्य सरकार ने पदोन्नति के माध्यम से आईएएस अधिकारी बनने के लिए स्थानीय स्क्रीनिंग के आधार पर राज्य के 29 अधिकारियों की सूची संघ लोक सेवा आयोग को भेजी थी। जिसके बाद इनलोगो का इंटरव्यू बीते 18 और 19 जनवरी को लिया गया।

इसके बाद यूपीएससी ने उनमें से 7 अधिकारियों की अनुशंसा केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय और बिहार सरकार से की है।इधर इस पूरे मामले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के सभी विभागों के अधिकारियों से कहा गया है कि, अप्रेजल रिपोर्ट ऑनलाइन यानी स्पैरो माध्यम से ही करें। वर्तमान में केवल 12 विभागों द्वारा 22 सेवाओं के ग्रुप ए और ग्रुप भी सैनी के कर्मियों द्वारा ही ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जा रही है।

जबकि इस संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्पैरो माध्यम के जरिए ऑनलाइन चरित्र और कार्य निष्पादन का मूल्यांकन करने का दे दिया जा चुका है।