बीच सड़क पर लूटपाट कर रहे थे बाइक सवार,हिम्मत के साथ युवक ने किया सामना

492
सड़क पर लूटपाट

बीच सड़क पर लूटपाट कर रहे थे बाइक सवार,हिम्मत के साथ युवक ने किया सामना

एक वीडियो हमें सोशल मीडिया में देखने को मिला. जिसमें दो बाइक सवार लुटेरों ने सड़क किनारे जा रहे एक युवक और युवती को लूटने की कोशिश की.

लूट की ये वारदात लुटेरों के लिए भारी पड़ गई. क्योंकि लुटेरों ने जिस युवक को लूटने की कोशिश की वह बहुत बहादुर निकला और उन्होंने लुटेरों को ऐसा सबक सिखाया कि वे उम्रभर इसे याद रखेंगे. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @momentoviral से शेयर किया है. जिसे अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

साथ ही एक लाख से ज्यादा लाइक्स और तमाम रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं. ये पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. सीसीटीवी में दिखाई दे रही तारीख के मुताबिक, ये वीडियो 11 जनवरी 2023 है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी सड़क के किनारे पर एक युवक और युवती जा रहे हैं. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लुटेरे आते हैं और उन्हें लूटने की कोशिश करने लगते हैं.

एक लुटेरा बाइक से नीचे आता है और युवक युवती को लूटने की कोशिश करने लगता है. जबकि एक लुटेरा बाइक पर ही बैठा रहता है और रिवॉल्वर दिखाकर युवक को डराने की कोशिश करता है. इस दौरान युवक थोड़ा आगे चली जाती है. तभी युवक मौका पाकर एक लुटेरे को पकड़ लेता है और उसे जोर-जोर से मारने लगता है. जिससे लुटेरा घबरा जाता है. बाइक सवार लुटेरा बाइक को मोड़कर भागने की कोशिश करता है और उसका साथी जल्दी से बाइक की ओर बढ़ता है. लेकिन युवक उसके पीछे भागता है जिससे लुटेरा बाइक पर बैठ नहीं पाता और वह दूसरी ओर भागने की कोशिश करता है.

 

तभी युवक उसे पकड़कर जमीन पर गिरा लेता है और उसपर मुक्कों की बरसात कर देता है. बाइक सवार लुटेरा एक बार फिर से अपने साथी को बचाने के लिए आता है लेकिन युवक अपनी हिम्मत से उसे भागने नहीं देता. इसी दौरान बाइक सवार लुटेरा सामने से आ रही एक कार को देख लेता है और वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझता है. तभी एक अन्य युवक वहां पहुंच जाता है और लुटेरे को पकड़ लेता है.