बाइक चोर गैंग पकड़ाया, पुलिस ने जप्त की 20 बाइक, दो गिरफ्तार

1575

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-बाइक चोरी के मामले में राजपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी गई 20 बाइक पुलिस ने जप्त कर दो लोगों को लिया हिरासत में, अन्य फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश

बड़वानी: राजपुर थाना पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने करीब चोरी की 20 बाइक जप्त कर दो लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में एक गिरोह सक्रिय था जो काफी समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

इसको लेकर पुलिस के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें साइबर सेल की भी मदद ली गई। पुलिस की सक्रियता के बाद एक बड़ी सफलता पुलिस को मिली है जिसमें पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

इनमें सुनील निवासी डलवानी थाना बाग जिला धार व जाडला उर्फ माखन पिता दितू निवासी पहाड़वा थाना जोबट जिला अलीराजपुर शामिल है। जबकि तीन अन्य लोग फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे और भी कई बड़े मामलों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।