Biopic Of A Bureaucrat: IAS अफसर के जीवन पर फिल्म

800

Biopic Of A Bureaucrat: IAS अफसर के जीवन पर फिल्म

नई दिल्ली: बायोपिक फिल्मों की सूची में एक और अधिकारी का नाम जुडने जा रहा है। फिल्मकार कमल चंद्रा IAS अधिकारी गोविंद जायसवाल के जीवन संघर्ष से इतने प्रभावित हुए कि उन पर एक फिल्म बनाने की ठान ली। गोविंद ए जीएम यूटी काडर के 1998 बैच के IAS अधिकारी है।

उनकी सफलता की कहानी संघर्षों से भरी है। वे एक रिक्शा चालक के पुत्र है, जो वाराणसी में रिक्शा चलाते थे। इसी की कमाई से उन्होंने गोविंद के सपनों को पूरा करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी। गोविंद की पत्नी एक IPS अधिकारी हैं।
इस बायोपिक फिल्म की कहानी दिनेश गौतम ने लिखी है, जबकि इमरान जाहिदा और श्रुति सोढी मुख्य रोल में है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल 12 मई को यह फिल्म रिलीज हो सकती है।