Bird Flu outbreak: चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 47 बाघ, 3 शेर और एक तेंदुए की मौत

212
ROYAL OAK, MI - MAY 26: An Amur Tiger naps in its den at the Detroit Zoo in Royal Oak, Michigan on May 26, 2018. (Photo By Raymond Boyd/Getty Images)

Bird Flu outbreak:चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 47 बाघ, 3 शेर और एक तेंदुए की मौत

दक्षिणी वियतनाम में बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते हाहाकार मच गया है। यहां के एक चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के बाद 47 से अधिक बाघों की मौत से हड़कंप मच गया है। संक्रमण की चपेट में आकर मारे गए बाघों के अवशेषों को जला दिया गया है। . बर्ड फ्लू की वजह से यहां एक तेंदुआ, तीन शेर और 47 बाघों की मौत हो गई है. लगातार फैल रहे बर्ड फ्लू से इस बात की चिंता बढ़ गई है कि यह वायरस मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है.सरकारी मीडिया ‘वीएनएक्सप्रेस’ ने बिएन होआ शहर में वुन जोई चिड़ियाघर के संरक्षक के हवाले से बताया कि पशुओं को पास के फार्म से लाई गईं मुर्गियां खाने के लिए दी गई थी।

 

वियतनाम की सरकारी समाचार एजेंसी (VNA) ने बुधवार को बताया कि ये मौतें अगस्त और सितंबर में दो चिड़ियाघरों में हुई हैं. ये चिड़ियाघार लॉन्ग एन प्रांत के प्राइवेट माई क्विन सफारी पार्क और राजधानी हो ची मिन्ह सिटी के डोंग नाई में स्थित हैं.

मौतों के बाद नेशनल सेंटर फॉर एनिमल हेल्थ डायग्नोसिस के परीक्षण के नतीजों ने पुष्टि करते हुए कहा कि बाघों, तेंदुए और शेरों की मौत “H5N1 टाइप ए वायरस के कारण” हुई है. हालांकि अभी तक यहां तैनात किसी भी कर्मचारी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखे हैं.

कर्मचारी सुरक्षित

मीडिया ने जब चिड़ियाघरों से संपर्क किया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वीएनए रिपोर्ट में कहा गया है कि जानवरों के निकट संपर्क में आने वाले किसी भी चिड़ियाघर कर्मचारी में श्वसन संबंधी लक्षण नहीं दिखे हैं. वन्यजीव संरक्षण पर केंद्रित एक गैर सरकारी संगठन, एजुकेशन फॉर नेचर वियतनाम ने कहा कि 2023 के अंत तक वियतनाम में कुल 385 बाघ चिड़ियाघरों में रह रहे थे.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि 2022 से, एच5एन1 सहित इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण स्तनधारियों में घातक प्रकोप के मामले बढ़ रहे हैं. WHO ने कहा है कि एच5एन1 संक्रमण मनुष्यों में हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकता है, और कुछ मामलों में घातक भी हो सकता है. वियतनाम ने मार्च में डब्ल्यूएचओ को वायरस से एक मानव मौत के बारे में सूचित किया.

मुर्गी का मांस हो सकती है वजह

विशेषज्ञों ने कहा कि संक्रमित मुर्गी के मांस खाने से जानवरों को वायरस का संक्रमण हुआ होगा.हांगकांग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बेन काउलिंग ने कहा, “तुरंत संदेह यह है कि चिड़ियाघर के जानवरों को जो कुछ भी खाने को दिया गया वो संक्रमित होगा, जैसे कि H5N1 वाले मुर्गियों को खाने को दिया होगा.”

वियतनाम के चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू के प्रकोप से 47 बाघ, 3 शेर और एक पैंथर की मौत

उन्होंने कहा कि यह आम बात नहीं है, लेकिन बाघों में पहले भी एवियन इन्फ्लूएंजा हो चुका है. 2003 और 2004 में जब यह बीमारी पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया में फैल गई थी तब 24 लोग खतरनाक रूप से संक्रमित हो गए थे. आपको बता दें कि 2004 में, थाईलैंड में दुनिया के सबसे बड़े प्रजनन फार्म में दर्जनों बाघ बर्ड फ्लू से मर गए या उन्हें मार दिया गया था.

Flood Havoc in Nepal:कई भारतीय फंसे, दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर