रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम. जिले में बच्चे के जन्म के पश्चात माता-पिता को उसके जन्म प्रमाण पत्र के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा।इसके लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जब बच्चे के माता-पिता घर जाएं तब बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी साथ लेकर ही जाएं ताकि बाद में उन्हें भटकने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े।
बैठक में अपर कलेक्टर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े,अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम संजीव पांडे, सुश्री कृतिका भीमावद, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।