Birth Of 4 Cubs: बाघिन टी-1 की बेटी पी 151 ने दिया चार शावकों को जन्म

नानी के जाने के बाद दिखे एक साथ चार पोते..

1252

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक दिन पूर्व दुःखद ख़बर सामने आई थी और मदर ऑफ पीटीआर बाघिन टी-1 की मौत की खबर ने प्रबंधन एवं वन्यजीव प्रेमियों को झंगझोर कर रख दिया था। लेकिन उसके दूसरे दिन ही सुखद खबर आने से राहत मिली है।

नानी के जाने के बाद अब पीटीआर में चार नन्हे शावकों का जन्म हुआ है। इन शावकों को बाघिन टी-1 की बेटी बाघिन पी 151 ने दिया है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में आज बाघिन पी 151अपने चार नन्हे शावकों के साथ कैमरा ट्रेप में फोटो ली गई है। कुछ वीडियो भी पर्यटकों के द्वारा बाघिन के शावकों के साथ जंगल मे विचरण करते हुए बनाए गए हैं।

बताया जा रहा है बाघिन पी 151 के चार शावक पूर्ण रूप से स्वस्थ है और अपनी माँ के साथ जंगल मे घूम रहे हैं।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, बृजेन्द्र झा (क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व)-