
Birthday Celebration of A Minister: MP के मंत्री ने कलेक्टर-SP को अपने हाथों से खिलाया केक, जवाब में उन्होंने भी मंत्री को बधाई देते हुए खिलाया केक
भोपाल: Birthday Celebration of A Minister: मध्यप्रदेश की डॉ मोहन सरकार के एक मंत्री का जन्मदिन समारोह इन दिनों में चर्चा में है। इस समारोह में मंत्री और कलेक्टर- SP ने एक दूसरे को केक खिलाया। यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया।सोशल मीडिया पर वायरल इस दृश्य पर लोग प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं।

मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने अपने जन्मदिन समारोह में सार्वजनिक रूप से केक काटा और सबसे पहले कलेक्टर को खिलाया, फिर एसपी को भी अपने हाथों से केक दिया।
मंत्री का जन्मदिनराजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया. लेकिन इस निजी आयोजन में स्थानीय कार्यकर्ताओं, नेताओं के साथ जिले के कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्य मंत्री ने सार्वजनिक रूप से केक काटा और सबसे पहले कलेक्टर को केक खिलाया, फिर एसपी को भी अपने हाथों से केक दिया. जवाब में कलेक्टर और एसपी ने भी मंत्री को केक खिलाकर बधाई दी.

प्रश्न उठता है- क्या जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का किसी मंत्री/ राजनेता का बर्थडे मंत्री कार्यालय में जाकर मनाना सेवा नियमों, संवैधानिक भूमिका और लोकतंत्र की आत्मा के अनुरूप है? मंत्रीजी के जन्मदिन पर अफसरों की ‘सरकारी बधाई’ पूरे प्रशासनिक तंत्र पर कई प्रश्न खड़े कर रहा है।






