

Birthday Wishes: PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने X पर दी CM डॉ यादव को जन्मदिन की बधाई, मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने X पर MP के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जन्मदिन की बधाई दी है।मुख्यमंत्री ने दोनों वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
सीएम के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश की जनता की बेहतरी के लिए उठाए गए कदमों के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2025
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज अपना जन्मदिन गांधीनगर में महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के साथ बनाया।
मुख्यमंत्री निवास पर भी मंगलवार की सुबह उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल, मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित कई अन्य मंत्रियों, नेताओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके यशस्वी होंने की प्रार्थना की है।
आदरणीय गृहमंत्री जी, आपकी मंगलकामनाओं और स्नेहिल वचनों के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। आपका मार्गदर्शन मेरे लिए सदैव प्रेरणा का स्त्रोत रहा है। आपके अपार स्नेह के लिए कोटिशः धन्यवाद। https://t.co/NrisjcaJJp
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 25, 2025
मुख्यमंत्री निवास पर आज सुबह साढ़े नौ बजे से ग्यारह बजे के बीच कई जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर सीएम को पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी। राज्य के मंत्रियों में कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, मुख्य सचिव अनुराग जैन, DGP कैलाश मकवाना, अपर मुख्य सचिव डॉक्टर राजेश राजौरा, जेएन कंसोटिया,DG EOW उपेंद्र जैन, आयुक्त जनसंपर्क सुदाम खाड़े, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह, विधायकों में भगवानदास सबनानी, रामेश्वर शर्मा, भाजपा नेता सुमित पचौरी, राहुल कोठारी सहित अग्रवाल समाज, सिंधी सजाम, जैन समाज सहित अन्य समाजों के प्रतिनिधियों, उद्योग जगत की हस्तियों ने पहुंचकर मुख्यमंत्रीको शुभकामनाएं दी।
सीएम गांधीनगर स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे यहां कुष्ठ रोगियों के साथ उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि दीन दुखियो की सेवा में ही असली आनंद है इनके जीवन में खुशियां आए यही हमारी सरकार का लक्ष्य है।
रेत घाट पर सीएम का स्वागत- रेत घाट पर भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भारतीय जनता पार्टी और अन्य आमजन ने पुष्पवर्षा कर और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।