BJP Alert In MP After Karnatak Defeat: 19 मई को बुलाई प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग

देर रात सीएम ने वीडी शर्मा के साथ की मंत्रणा

1214
Bjp Membership Campaign

BJP Alert In MP After Karnatak Defeat: 19 मई को बुलाई प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग

भोपाल: कर्नाटक में भाजपा को मिली करारी हार के बाद मध्य प्रदेश में भाजपा की चिंता बढ़ गई है और पार्टी अलर्ट मोड में आ गई है। पता चला है कि कल देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच इसी मुद्दे को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ और कई मामलों को लेकर नए सिरे से समीक्षा की गई।

इन्हीं सब मुद्दों को लेकर और अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए 19 मई को भोपाल में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई है। यह बैठक पूरे दिन चलेगी।

इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश से जुड़े सभी केंद्रीय मंत्रियों को शामिल होने का संदेश दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक पहले भिंड में जून के पहले सप्ताह में होने वाली थी लेकिन कर्नाटक की हार को देखते हुए यह बैठक अब तत्काल भोपाल में की जा रही है। बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री गीत आनंद शर्मा सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों और अन्य महत्वपूर्ण नेता भाग लेंगे।

बता दें कि मध्यप्रदेश में अब विधानसभा चुनाव को लेकर केवल 6 माह का समय शेष बचा है। ऐसे में बीजेपी का टारगेट वे सीटें हैं जहां पार्टी को साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने हारी हुई सीटों को आकांक्षी विधानसभा का नाम दिया है। इसके पहले चलो बूथ की ओर अभियान को आत्मसात करते पार्टी के 12000 विस्तारक मिलकर हर बूथ को डिजिटल और सशक्त बनाने का अभियान चला रहे हैं। बैठक में इस अभियान की भी समीक्षा की जाएगी।

पता चला है कि इसके पहले 18 मई को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है। बैठक में इन्हीं चुनावी मुद्दों पर चर्चा होगी।