BJP District President : भाजपा के जिला अध्यक्षों के नामों का पैनल दिल्ली जाएगा, 5 जनवरी तक नामों की घोषणा!

निर्धारित फॉर्मेट पूरे करने वाले दावेदार का नाम ही पैनल में शामिल करने के निर्देश! 

490

BJP District President : भाजपा के जिला अध्यक्षों के नामों का पैनल दिल्ली जाएगा, 5 जनवरी तक नामों की घोषणा!

Bhopal : मध्यप्रदेश में भाजपा के जिला अध्यक्षों के चयन की अनुमति दिल्ली से लेना अनिवार्य किया गया। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जिला स्तर पर हुई रायशुमारी के बाद प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए पैनल में से जिले के अध्यक्षों के नाम फाइनल किए जाएंगे। दिल्ली से जिलों के अध्यक्षों के नाम तय होने के बाद प्रदेश स्तर पर इसे जारी किया जाएगा।

इससे पहले एक, दो और तीन जनवरी को प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद हर जिले के नामों का पैनल तय कर दिल्ली भेजा जाएगा। संभावना है कि 5 जनवरी को जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे। जिले के अध्यक्ष का पैनल तैयार करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने एक फॉर्मेट तैयार किया है, इसके अनुरूप जो दावेदार सारे मापदंड पूर्ण करेगा, उनका नाम ही पैनल में शामिल किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर से शुरू जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर रायशुमारी भी पूरी कर ली गई है। भाजपा नेतृत्व ने राज्य को जो फॉर्मेट भेजा है, इसमें कहा गया है कि जिन तीन दावेदारों का नाम भेजा जाना है, उनके साथ वर्तमान और पूर्व जिला अध्यक्ष का नाम भी मांगा गया है। दूसरी तरफ उनकी आयु, जन्मतिथि, वर्ग, जाति, शिक्षा, गत संगठनात्मक दायित्व, चुनावी अनुभव और किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई का ब्यौरा भी भेजा जाएगा।