खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है- CM शिवराज

कांग्रेस ने उपचुनावों में अनैतिकता की पराकाष्ठा की है - जनता सबक देगी

787

*मंदसौर से डॉ . घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट*

मंदसौर । प्रदेश में सम्पन्न खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस ने अनैतिकता की पराकाष्ठा की है । दारू बांटना , पैसे बांटना , आतंक मचाना , पृथ्वीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाना जैसे काम किये हैं । यह अनुचित है ।
कई मामलों में तो चुनाव अधिकारी एवं चुनाव आयोग को शिकायत भी प्रमाण सहित भाजपा ने की है।

यह कहा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने। वे अल्प प्रवास पर मंदसौर जिले में रविवार दोपहर पहुंचे थे ।
मंदसौर हवाई पट्टी पर संक्षिप्त चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा जनता कांग्रेस को सबक देगी  । भाजपा खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव भारी बहुमत से जीत रही है । मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद रहे ।

विशेष रूप से वे मंदसौर जिले के सुवासरा – सीतामऊ क्षेत्र के पूर्व विधायक , पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष स्व. नानालाल पाटीदार के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने आये ।

91 वर्षीय वयोवृद्ध वरिष्ठ नेता नानालाल पाटीदार के गृह ग्राम गुराड़िया प्रताप निवास पर श्रद्धांजलि सभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने स्व . श्री पाटीदार की सेवाओं को स्मरण कर भावांजलि व्यक्त की ।

आपने संकेत दिये कि स्व. श्री पाटीदार के नाम सुवासरा बस स्टैंड नामकरण करेंगे और शहर में उपयुक्त स्थान पर वरिष्ठ नेता की प्रतिमा स्थापित करेंगे ताकि समाज को प्रेरणा मिलती रहे ।
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताये क्षणों को याद किया । वे सच्चे किसान और किसानों के हमदर्द थे ।

इस अवसर पर भानपुरा पीठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ , धलपट रामस्नेही स्वामी विशेष रूप से विराजित थे । मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री व अन्य मंत्रियों ने जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज के आशीर्वाद प्राप्त किये ।
इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा , राजवर्धन सिंह दत्तिगांव , क्षेत्र के विधायक और मंत्री हरदीपसिंह डंग सहित वरिष्ठ पार्टी जन उपस्थित थे ।

स्व. श्री पाटीदार के सुपुत्र पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार एवं परिजनों को सांत्वना दी ।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री , केंद्रीय मंत्री एवं अन्य मंत्री , नेता गरोठ क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष चंदर सिंह सिसोदिया की माता श्रीमती इंदर बाई सिसोदिया के निधन पर शोक श्रद्धांजलि प्रकट करने ग्राम कोटड़ा खुर्द पहुंचे ।
पुष्पाजंलि अर्पित की और हेलीकॉप्टर से मंदसौर पहुंच कर हवाई जहाज़ से रीवा – सीधी के देवतालाब के लिए प्रस्थान कर गए ।

प्रशासन और पुलिस को आज कम समय के मुख्यमंत्री प्रवास पर खासी मशक्कत करना पड़ी । मंदसौर हवाई पट्टी , सुवासरा हेलीपैड , पोलाडूंगर हेलीपैड पर सुरक्षा इंतजाम करना पड़े । मंदसौर हवाई पट्टी पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता , पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच गये । कुछ कार्यकर्ता सुरक्षा चक्र के अंदर विमान स्थल तक पहुंचे । कोई अप्रिय घटना नहीं हुई ।

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व में  किसानों और जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री को देने जा रहे समूह को सुरक्षा कारणों से पुलिस द्वारा रोक लिया गया । जिसका कांग्रेस जनों ने विरोध किया ।
भाजपा पार्टी जनों ने मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री का हेलीपैड पर स्वागत भी किया ।