चाइनीज मांझा से कटा बीजेपी नेत्री एवं पूर्व पार्षद का गला,मचा हड़कंप
रायसेन: जिले के कस्बा ओबेदुल्लागंज में रविवार को दोपहर अपनी स्कूटी से घर से किसी कार्य से बाजार जा रही बीजेपी नेत्री एवं पूर्व पार्षद का गला चाइनीज मांझा से कट गया।
बताया गया है कि अचानक आए चायनीज मांजे से उलझकर गला कटा। महिला नेत्री की गर्दन किसी पतंग उड़ाने वाले चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई।
चाइनीज मांजा एक बार फिर से हादसे का सबब बन गया।औबेदुल्लागंज में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रैफर कर दिया गया है।
बता दें कि आरती रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा के निकट मानी जाती है ।