BJP Leader Dilip Ghosh Became Groom : पश्चिम बंगाल के 61 साल के नेता दिलीप घोष, 50 की रिंकू मजूमदार के साथ आज सात फेरे लेंगे!

554
BJP Leader Dilip Ghosh Became Groom

BJP Leader Dilip Ghosh Became Groom : पश्चिम बंगाल के 61 साल के नेता दिलीप घोष, 50 की रिंकू मजूमदार के साथ आज सात फेरे लेंगे!

सादगी के साथ हो रही इस शादी में चुनिंदा बीजेपी नेता और परिवार के लोग ही शामिल!

Kolkata : बीजेपी के बड़े नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष आज 61 की उम्र में बीजेपी की ही महिला नेत्री रिंकू मजूमदार (50 वर्ष) से विवाह रचा रहे हैं। कोलकाता के न्यू टाउन स्थित उनके आवास पर बेहद सादगी भरे समारोह में वे बीजेपी महिला मोर्चा की सक्रिय कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार के साथ सात फेरे लेंगे। इस शादी में बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह समारोह राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का विषय बन गया।

दुल्हन रिंकू मजूमदार की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। वे न्यू टाउन में बीजेपी महिला मोर्चा की सक्रिय नेता हैं और तलाकशुदा हैं। उनका 26 साल का बेटा कोलकाता के सॉल्ट लेक में आईटी सेक्टर में कार्यरत हैं। दिलीप और रिंकू की मुलाकात पार्टी के कार्यक्रमों के दौरान हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। खास बात यह है कि रिंकू ने ही 2024 के लोकसभा चुनाव में दिलीप की हार के बाद शादी का प्रस्ताव दिया था।

Also Read: Minor Dispute: पूर्व मित्रों के बीच मामूली विवाद में युवक ने चबाया अंगूठा, हाथ से अलग हुआ अंग

शादी पूरी तरह सादगी भरी होगी, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा बीजेपी नेता शामिल होंगे। बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इस समारोह में बाराती बनकर शिरकत करेंगे। समारोह में कोई भव्य आयोजन नहीं होगा। लेकिन, बाद में दिलीप के गृहनगर खड़गपुर में एक बड़े समारोह की योजना है। शादी की खबर सुन बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार और लॉकेट चटर्जी जैसे नेता फूल और मिठाइयाँ लेकर बधाई देने पहुँचे।

शादी का कारण मां की इच्छा बताया जा रहा

दिलीप घोष 1984 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आईएसएस) से जुड़े हैं। इसके बाद 2014 में बीजेपी में सक्रिय हुए। वे अब तक अविवाहित थे। उनकी मां पुष्पलता घोष लंबे समय से उनके लिए जीवनसाथी की तलाश में थीं। मां की इच्छा और रिंकू के प्रस्ताव ने दिलीप को इस नए जीवन की शुरुआत के लिए राजी किया। बताया जाता है कि रिंकू ने दिलीप की मां से मुलाकात कर उन्हें शादी के लिए मनाया था।

Also Read: Indore Master Plan-2041 : 79 गांव की सूरत बदलेगा इंदौर का ‘मास्टर प्लान-2041’ बदलेगा, विकास का आधार महानगर की तर्ज पर!