BJP नेता की चलती कार में लगी आग, रिश्तेदार से मिलने अस्पताल बेटे, पत्नी के साथ जा रहें थे, बोनट से निकला धुआं देख रोकी कार!
Ratlam : बुधवार को 11-30 बजे भाजपा नेता व जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक चोटाला की चलती कार में आग लग गई। इस कार में अशोक चोटाला उनकी धर्मपत्नी और सुपुत्र सवार थे। समय पर चोटाला और उनका परिवार कार से उतर गए नहीं तो बडा हादसा हो सकता था। घटना कस्तूरबा नगर से राममंदिर की तरफ आने वाले मोड़ पर हुई जब अशोक चोटाला 80 फीट रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलकर वापस घर लौट रहें थे। कार बेटा गौरव ड्राइविंग कर रहा था अशोक चोटाला पास में बैठे थे और पीछे की सीट पर पत्नी उषा जैन बैठी थी।
कस्तूरबा नगर मोड़ पर अचानक कार के बोनट से धुआं उठता देख बेटे गौरव ने कार को रोक दिया। कार लॉक नहीं हो जाए इसलिए तीनों कार से उतर कर बाहर आ गए और कुछ ही देर में कार के बोनट में आग की लपटे निकलने लगी। मोड़ पर चाय की दुकान पर पानी के ड्रम भरे थे। वहां मौजूद कर्मचारियों ने पानी कार पर छिड़ककर आग बुझाई।
देखिए वीडियो!