BJP Leader’s Sarcasm : बिजली मुद्दे पर अजय विश्नोई का नया हमला!

892
MP News : एक बार फिर मुखर हुए पूर्व मंत्री - MLA विश्नोई

Jabalpur : प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अजय विश्नोई का गुस्सा एक बार फिर फूटा है। इस बार उन्होंने बिजली की कमी की मुद्दा बनाकर सरकार पर तंज कसा है।

उन्होंने कृषि मंत्री कमल पटेल के वायरल हुए एक वीडियो को आधार बनाकर ट्वीट किया है।

आज उन्होंने अपने ट्वीट में कहा ‘किसानों की फसल निपटी तो वो हमें निपटा देगा, यह कहकर मंत्री जी ने अपने क्षेत्र को बिजली कटौती से बचा लिया। अब बाकी विधायक भी क्या सोशल मीडिया की शरण ले अथवा निपटने की तैयारी करें!’

ये पहली बार नहीं है, जब जबलपुर की पाटन विधानसभा के भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने सरकार पर हमले किए हों!

वे हर मुद्दे पर सरकार पर तंज कसते रहे हैं। बिजली की कमी पर अजय विश्नोई ने पहले भी ट्वीट किया था।

उन्होंने ट्वीट करके प्रदेश में बिजली संकट की बात कही और लिखा था ‘प्रदेश का विद्युत उपभोक्ता परेशान है। विशेष तौर पर ग्रामीण उपभोक्ता। घरेलू और कृषि दोनों ही बिजली परेशान कर रही हैं। ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहे हैं। बदलने में देरी होती है। विद्युत मंडल ने 2 साल से नए ट्रांसफार्मर खरीद नहीं हैं।’

इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने बचाव में कहा कि ‘अब बहुत परिवर्तन आ चुका है!’ इसके बाद भी राजनीति गरमाई गई थी।

कांग्रेस ने भी ऊर्जा मंत्री पर इस मामले पर हमले किए और कहा था कि अब तो भाजपा के विधायक भी सरकार के खिलाफ बोलने लगे!