For The Prosperity Of Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री ने वॉटर वुमेन के साथ लगाया पीपल का पौधा

वॉटर वुमन शिप्रा पाठक ने CM को ज्ञापन दिया

898

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से पंच तत्व फाउंडेशन की संस्थापक वॉटर वुमन शिप्रा पाठक ने भेंट की। साथ ही मध्य प्रदेश की खुशहाली की कामना को लेकर भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में पीपल का पौधा रोपित किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को भेंटवार्ता के दौरान वॉटर वुमन शिप्रा पाठक ने अपनी बहुचर्चित पुस्तक “रेवा” एवं और एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि मां नर्मदा, मां शिप्रा एवं प्रदेश के अन्य नदियों के तटीय क्षेत्रों में समस्त देव स्थलों एवं उपासना स्थलों के आस-पास देववन विकसित करना नितांत आवश्यक हो गया है।

वनों में पर्यावरण एवं आध्यात्मिक महत्व के वृक्षों जैसे बड़, पीपल, नीम, आंवला, बेल, सीता, अशोक, लक्ष्मीतरु, पारिजात एवं फलदार वृक्षों का रोपण, उनकी सतत् सुरक्षा एवं निरंतर जल प्रदाय की व्यवस्था के साथ शीघ्र अति शीघ्र किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

नदियों के तटीय एवं आस-पास के क्षेत्रों, वन प्रांतों के वनों का घनत्व बहुत तेजी से कम होता जा रहा है, इस दिशा में अविलंब ठोस सकारात्मक कार्य योजना निर्धारित कर तदनुसार समयबद्ध ढंग से इसका क्रियान्वयन करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।

WhatsApp Image 2022 05 14 at 5.51.24 PM

ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि नदियों के किनारे बने तमाम भवन स्वामियों ने शौचालय के टेंक नहीं बनवाये हैं, उन्होंने शौचालय का पाइप नदियों में खोल रखा है, जिससे मल-मूत्र नदियों में जा रहा है, ऐसे घरों को चिन्हित कर उनके टेंक बनवाये जायें।

जिन नगरों के नाले नदियों में गिर रहे हैं, उन निकायों को आदेश दिया जाये कि नाले का पानी साफ कराने का तत्काल प्रबंध करें।

नदियों की सफाई एवं स्वच्छता के लिए सरकार सराहनीय कार्य कर रही है, उसी गंभीरता से तालाबों को अभियान चला कर कब्जा मुक्त कराया जाये, उनकी मेढ़बंदी कराई जाये और मेढ़ पर पौधारोपण कराया जाये।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जल और जंगल को आदिवासियों से अधिक प्रेम कोई नहीं कर सकता, वे प्रकृति के असली रक्षक और संरक्षक हैं, उन्हें पौधारोपण अभियान में सहभागी बनाया जाये, इससे प्रकृति की सेवा होगी एवं गरीब आदिवासियों को रोजगार भी मिलेगा।

WhatsApp Image 2022 05 14 at 5.51.28 PM

वॉटर वुमन शिप्रा पाठक द्वारा दिए गये पंच तत्व फाउंडेशन के ज्ञापन को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया और अधीनस्थों को अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिस पर वॉटर वुमेन शिप्रा पाठक ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

वॉटर वुमन शिप्रा पाठक ने मां नर्मदा, मां शिप्रा, रामप्रिया सरयू, बृज चौरासी कोसी और मानसरोवर की अकेले पैदल परिक्रमा की है।

हाल ही में उन्होंने अमरकंटक एवं मैकल पर्वत की अकेले पैदल परिक्रमा की, साथ ही वे एक करोड़ पौधे रोपित कराने का संकल्प ले चुकी हैं, इस अभियान के अंतर्गत लाखों पौधे लगाये जा चुके हैं, साथ ही सैकड़ों शिप्रा वाटिकायें बन चुकी हैं।

वॉटर वुमन शिप्रा पाठक ने अपना जीवन पंच तत्वों को समर्पित कर दिया है, इस क्रम में वे जल को बचाने और संरक्षित रखने को लेकर लाखों लोगों को जल शपथ दिला चुकी हैं।

वॉटर वुमन ने कहा कि जल और जंगल को जन-सहभागिता से ही बचाया जा सकता है, यह काम सिर्फ सरकार नहीं कर सकती।

उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि वे माँ नर्मदा, माँ शिप्रा के साथ सभी नदियों, तालाबों और जंगल को बचाने को आगे आयें और अपनी ओर से जो भी सहयोग संभव है, वह सहयोग दें।

प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए और उसका लालन-पालन करना चाहिए।