राजस्थान में भाजपा मिशन मोड़ पर: इस महिने दूसरी बार राजस्थान आयेंगे PM मोदी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने “नहीं सहेगा राजस्थान” अभियान की शुरुआत की

296

राजस्थान में भाजपा मिशन मोड़ पर: इस महिने दूसरी बार राजस्थान आयेंगे PM मोदी

राजस्थान से गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट

राजस्थान में चुनाव को लेकर भाजपा मिशन मोड पर है । कमोबेश हालात यह है कि पीएम मोदी हर एक महीने राजस्थान का एक दौरा कर रहे हैं।पिछले नौ महीने में पीएम मोदी आठ बार राजस्थान आ चुके हैं। इस बार मोदी एक महीने में दूसरी बार राजस्थान आ रहे हैं। पीएम मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आए थे, वहीं अब बे फिर से 28 जुलाई को नागौर जिले के खरनाल आएंगे। नागौर जाट बाहुल्य इलाक़ा है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की गंभीरता का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्कि बीजेपी के कई शीर्ष नेता लगातार राजस्थान के दौरे कर रहे हैं।

इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को जयपुर आयें। उन्होंने बीलवा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा शुरू किए गए “नहीं सहेगा राजस्थान” अभियान की शुरुआत की।

नड्डा ने कहा कि नवंबर में विधानसभा के होने वाले चुनाव में गहलोत की भ्रष्ट और लूटने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने यूपीए का अर्थ समझाते हुए कहा कि उत्पीड़न, पक्षपात करने वाली और अत्याचार वाली सरकार को राजस्थान नहीं सहेगा।

उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासनकाल में जयपुर में बम विस्फोट हुए उनके आरोपियों को लोअर कोर्ट से फांसी की सजा दिलाने का काम किया गया था। जबकि गहलोत सरकार ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोई ध्यान नहीं दिया एडवोकेट जनरल के इस महीने ही गया और वह बरी हो गए। ऐसी लापरवाह करने वाली सरकार को  राजस्थान कैसे कहेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का काम गहलोत सरकार करती है और बांग्लादेश  से आए रोहगियों को राशन कार्ड आई कार्ड बनाकर उन्हें बताने का काम गहलोत सरकार कर रही है।

नड्डा ने कहा कि राजस्थान में प्रतिदिन 18 से 19 रेप के केस हो रहे हैं। 1200दंगे हुए हैंऔर 8000 दलितों पर  अत्याचार के मामले दर्ज हुए। उन्होंने कहा कि 19500 किसानों की जमीन कुर्क हुई है । उन्होंने भ्रष्टाचार का उदाहरण देते हुए कहा कि जब यहां राज्यमंत्री का दर्जा मिलने वाला साडे 18.50 लाख की रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा जाए।
उन्होंने पीएम मोदी सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं को राजस्थान में हुए लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए का 31 लाख जल मिशन के कनेक्शन दिए गए हैं 70 लाख किसानों को सम्मान निधि  83लाख शौचालय का निर्माण किया गया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण  का काम चल रहा है और आगामी साल में  पूरा हो जाएगा । उन्होंने कहा कि  40 करोड़ रुपए की लागत से तीर्थराज पुष्कर के जीर्णोद्धार का काम का काम भी शुरू किया जाएगा।

इस अवसर अत भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री  वसुंधरा राजे ने कहा कि इस सरकार ने साढ़े 4 साल में भ्रष्टाचार में डूबकर सरकार चलाई है। चारों ओर लूट मची हुई है। कल तो गहलोत सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इनके पूर्व राज्यमंत्री 18.40 लाख रुपए की घूस लेते हुए पकड़े गए। प्रदेश में धर्म परिवर्तन हो रहे हैं। हमारी भामाशाह योजना को बंद करके उन्होंने चिरंजीवी योजना शुरू की। अन्नपूर्णा रसोई को बदलकर इंदिरा योजना कर दिया। खाने की क्वालिटी हमारे मुकाबले खराब कर दी है। वसुंधरा राजे ने कहा- पेपरलीक की सुनकर तो मुझे रोना आता है। 19 पेपरलीक हो गए। 40 लाख युवाओं का भविष्य खराब हो गया।

कानून राज्यमंत्री अर्जुन लाल मेघवाल ने कहा कि गहलोत सबसे भ्रष्ट और अस्थिर सरकार है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के कारण रेप के कई मामलों में कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मैं कानून मंत्री होने के नाते इसकी जानकारी रखता हूं कि यह सरकार ऐसे गलत लोगों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

भाजपा  प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जब भी दिल्ली बुलाया जाता हैं। तब वे अगूंठा दिखा देते हैं। पहले हाथ का अगूंठा दिखाया था। अब पैर का अगूंठा दिखा दिया।

प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार में पेपर और नौकरी बिकने का काम होता है। उन्होंने कहा कि ऐसी  भ्रष्ट सरकार को अब  राजस्थान नहीं सहेगा।

‘नहीं सहेगा राजस्थान’ आंदोलन से संबधित ऑडियो, वीडियो और पोस्टर का विमोचन भी किया कया। लॉन्चिंग के साथ ही अगले 15 दिन प्रदेश में भाजपा आक्रामक तरीके से गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। नड्डा जयपुर के बीलवा में चंदन वन वाटिका में आंदोलन की लॉचिंग के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह आंदोलन जयपुर से शुरू होकर संभाग और प्रत्येक विधानसभा स्तर तक किया जाएगा। इसकी अलग से एक वेबसाइट भी जारी की गई है। वेबसाइट पर प्रदेश स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक आंदोलन से जुड़ी तमाम जानकारियां मिलेंगी। यह आंदोलन प्रदेश भर में आगामी 1 अगस्त तक चलेगा। एक अगस्त को जयपुर में महा आंदोलन होगा।